Government Polytechnic Bhimtal,Nainital Uttarakhand

दिनाक 23 सितम्बर 2024 को निदेशक महोदय द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक भीमताल के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन छात्रावास के निर्माण कार्यों की समीक्षा की तथा परियोजना प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l इसके अतिरिक्त संस्था परिसर का भ्रमण कर प्रयोगशाला में उपलब्ध उपकरणों की कार्यशीलता की जांच की तथा संस्था के छात्र छात्रों एवम स्टाफ से संवाद किया संस्था हित एवम शैक्षणिक उन्नयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए l